अलीगढ़। अलीगढ़ में थाना सासनीगेट क्षेत्र के एक बुजुर्ग से शादी का झांसा देकर 1.10 लाख रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सासनीगेट क्षेत्र के वैदिक विहार निवासी शरनलाल सिंह के अनुसार उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। 22 सितंबर 2024 को एक समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन देखा। जिसमें लिखा था कि 62 वर्ष तक का व्यक्ति मान्य है। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि वो मैरिज ब्यूरो का नंबर है। उधर से फोन उठाने वाले ने कहा कि आपको शादी करनी है तो पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद व्हाटसएप नंबर पर महिला का फोटो और फोन नंबर दे दिया जाएगा। शरनलाल ने 4,500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद माया देवी नाम की महिला का फोन आया और उसने उनकी मथुरा के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी अर्चना राजपूत से बात कराई। बताया कि अर्चना ने शादी का प्रस्ताव स्वीकार किया है। अर्चना ने खुद को सेवानिवृत्त शिक्षिका बताते हुए अपना फोन नंबर दिया और बात करने लगी। 11 अक्टूबर 2024 को महिला ने घर पर बुलाया। 13 अक्टूबर को अर्चना ने बताया कि उसकी ग्वालियर में रहने वाली बहन का एक्सीडेंट हो गया है। इलाज के लिए एक लाख रुपये चाहिए। शरनलाल ने एक खाते में रुपये टन्न्ांसफर कर दिए। फिर अगले दिन महिला ने कहा कि ऑपरेशन हो गया है। दवा के लिए 10 हजार रुपये आशुतोष मेडिकल स्टोर के खाते में डाल दो। घर लौटकर रुपये चेक से लौटा दूंगी। दो दिन बाद उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद माया नाम की महिला से संपर्क किया तो उसने कह दिया कि अर्चना की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। हम दूसरी महिला से शादी करा देंगे। अब किसी से संपर्क नहीं हो रहा। सासनीगेट पुलिस के अनुसार इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना