Home » ख़ास खबरें » कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता पर भड़के राकेश टिकैत

कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता पर भड़के राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। कॉमेडी के नाम पर आज टीवी शो और फिल्मों में अश्लीलता और असमाजिकता की सारी हदें पार की जा रही हैं। ऐसे ही एक शो में अश्लीलता की पराकाष्ठा होने को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इन्फ्लूएंसर समय रैना का कॉमेडी शो इंडियाज गोट लेटेंट के शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा माता पिता को लेकर किये गये भद्दे मजाक को लेकर देश में नाराजगी सामने आ रही है। इसको लेकर कार्यवाही की मांग उठ रही है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे समाज का अपमान और देश की संस्कृति व सभ्यता के खिलाफ बताते हुए शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि संस्कृति की बात करने वाले पीएम मोदी की सरकार इस देश को आखिर किस दिशा में ले जाने का काम कर रही है।

बता दें कि समय रैना द्वारा देश की अव्यक्त और छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए एक कॉमेडी शो इंडियाज गोट लेटेंट पेश किया जा रहा है। इसमें कॉमेडी के नाम पर जो कंटेंट पेश किया जा रहा है, वो पूरी तरह से अश्लीला और फूहड़ता का पर्याय बन रहा है। इसी शो के एक एपिसोड दौरान समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी हाल में ही एक साथ टीवी पर नजर आये थे। इसी एपिसोड के दौरान वहां पर मौजूद एक कंटेंस्टेंट से रणवीर बेहद भद्दा और असामाजिक सवाल पूछते हैं, ‘क्या आप पूरी जिंदगी माता-पिता को पूरी लाइफ सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या उन्हें जॉइन करोगे, इनमें से एक को चुन लो.’ यूट्यूबर के तौर पर फेमस होने वाले रणवीर इलाहाबादिया पैरेंट्स को लेकर दिए अपने इस विवादित बयान के बाद खासा ट्रोल हुए और पूरे देश में उनकी इस कॉमेडी को लेकर बवाल मचा हुआ है।


इसी को लेकर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी फेसबुक वॉल से पोस्ट करते हुए ऐसे शो के आयोजन को मंजूरी दिये जाने पर मोदी सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने अपने टिप्पणी में कहा कि मजाक की भी एक हद होती है और मनोरंजन का प्रसारण भी नियमों के दायरे में बंधा हुआ है, लेकिन आज देश में मनोरंजन और मजाक के नाम पर बड़े पैमाने पर अश्लीलता परोसी जा रही है। इसके साथ ही कॉमेडी शो के नाम पर जिस तरह से देश में अश्लीलता और फूहडता का खेल चल रहा है, क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है? उन्होंने इसके लिए सरकार की व्यवस्था और कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को मंजूरी देकर आखिर मोदी सरकार कैसा भारत बनाने में लगी हुई है। उन्होंने शो के आयोजकों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनको ना तो किसान का कोई ख्याल है और ना ही भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं सामाजिक संस्कारों से इनको कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि कॉमेडी के बहाने देश का, समाज का और माता-पिता जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री अवार्ड प्रदान कर सम्मानित करते हैं।

उन्होंने सख्त नाराजगी के साथ कहा कि ऐसे लोगों को अवार्ड देने के बजाये इनके खिलाफ भारतीय संस्कृति और समाज को शर्मशार करने के कार्य पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान के सम्मान के साथ साथ यह लड़ाई भारत की सभ्यता, संस्कार और संस्कृति को बचाने के लिए भी हम मिलकर लड़ने का काम करेंगे। उन्होंने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि आरोपी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को एक प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इसी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी आज मीडिया को इस सम्बंध में बताया कि शो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस शो को लेकर राहुल एशवर एडवोकेट ने पुलिस आयुक्त मुंबई को शिकायत की और उनकी शिकायत पर पुलिस ने शो के आयोजक समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया तथा शो के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »