मुजफ्फरनगर। योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल के कार्यकाल में जनकल्याण और प्रदेश के उत्थान के लिए किये गये काम को लेकर भाजपा जनता के बीच जा रही है, ऐसे में सरकार का सुशासन आम जनमानस को दिखाने का काम किया जायेगा। इसी कड़ी में शासन की ओर से भी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, उनकी जानकारी सुलभ करने के लिए 25 मार्च से एक तीन दिवसीय उत्सव शुरू करने की तैयारी की है, इसी कड़ी में जनपद में नुमाइश मैदान पर तीन दिवसीय सरकारी मेला लगाया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को आज डीएम और एसएसपी ने पूरे दलबल के साथ परखने का काम तो किया ही, विभागों को समन्वय बनाकर इस आयोजन को सफल बनाने पर जोर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25, 26 और 27 मार्च को एक तीन दिवसीय मेला नुमाइश मैदान पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है। इस मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिले का पूरा पुलिस और प्रशासन का अमला धरातल पर उतरा नजर आया। सबसे पहले विकास भवन सभाकक्ष में डीएम उमेश मिश्रा ने सीडीओ संदीप भागिया और एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए तैयारियों और विभागीय दायित्वों के लिए किये जा रहे कार्यों को परखने का काम किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि नुमाइश मैदान में आयोजित इस मेले में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछले आठ वर्षों के विकास कार्यों और केंद्र सरकार के दस वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला शुरू होने से पहले ही अपने-अपने विभागों की योजनाओं को स्टॉल और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली जाए। रोजगार मेला भी रहेगा आकर्षण का केंद्र युवाओं के लिए खासतौर पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला सेवायोजन अधिकारी को सौंपी गई है। इस रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी व निजी कंपनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इस मेले में रोजगार के इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचकर कंपनियों से सीधा संवाद कर सकते हैं और मौके पर ही जॉब ऑफर पाने का अवसर भी मिलेगा। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने बताया कि 25 मार्च को उद्घाटन समारोह, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और स्टॉल उद्घाटन होगा, 26 मार्च को रोजगार मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास योजनाओं की जानकारी और 27 मार्च को समापन समारोह, सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। बैठक के उपरांत डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह ने पुलिस प्रशासनिक एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ नुमाइश मैदान पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गये हैं। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो।