भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा ) के पदाधिकारियों और सदस्यो ने यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपज़िलाधिकारी युवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन में बताया गया भायला रोड़ पर बन रहे नव निर्माण पुल का कार्य चल रहा है जिस कारण मेन रास्ता बंद कर दिया गया है रास्ता बंद होने से आने -जाने वाले यात्रियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आगे बताया गया है इस पुल को जहां पर उतारक समाप्त किया जायेगा वहाँ पर बड़े वाहन जाने के लिए भी कोई रास्ता नहीं है आगे तंग गलियां होने के कारण जाम कि स्थति बनी रहती है यूनियन ने उपज़िलाधिकारी से उक्त समस्याओं का जल्द समाधान करने कि मांग कि है ज्ञापन देने वालो में अनुज कुमार, सलाउद्दीन, मौहम्मद सलीम त्यागी, उस्मान उस्मान आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना