Home » उत्तर-प्रदेश » सीकरी के गुलसनव्वर को पेशी पर ला रही पुलिस पर हादसे का कहर

सीकरी के गुलसनव्वर को पेशी पर ला रही पुलिस पर हादसे का कहर

अलीगढ़/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद निवासी गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए फिरोजाबाद से लेकर निकले पुलिस कमियों का वाहन हादसे में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दरोगा सहित चार पुलिस कर्मी और एक कैदी शामिल है।

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर मुलजिम लेकर जा रही पुलिस की वैन आज सुबह 8.15 बजे खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में एक दरोगा, तीन पुलिसकर्मी सहित पांच की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी घायल है। सूचना पर पुलिस अधिकारी, फोर्स व क्रेन के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पीछे जा रही बस के चालक ने ओवरटेक किया तो आगे निकालते समय हाईवे पर खड़े कैंटर में पुलिस वैन घुस गई। जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल ने बताया कि वह अपने खेत में चारा काट रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज हुई। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी। जिसमें सवार पांच पुलिसकर्मी व एक मुलजिम गंभीर रूप से घायल हो गए। मुलजिम और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी सिटी अलीगढ़ मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन द्वारा मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी गैंगस्टर के मुलजिम गुल सनव्वर पुत्र इशरत को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर की गैंगस्टर कोर्ट में ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड़ पर खड़े कैंटर से टकरा गई, जिसमें एसआई रामसंजीवन निवासी चतेला कंदोरा जालौन, कांस्टेबल बलवीर निवासी बीरा छोटा हाथरस, रघुवीर कूपा सादाबाद हाथरस, चालक सिपाही चंद्रपाल निवासी मानगढ़ी मथुरा व मुलजिम गुल सनव्वर की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल सिपाही शेरपाल सिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस 5 शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। अलीगढ़ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। गांव सीकरी से भी सनव्वर के परिजन अलीगढ़ के लिए रवाना हो गये थे। बताया गया कि हादसा का कारण नींद की झपकी को माना जा रहा है। इसके लिए जांच की जा रही है। दरोगा पुलिस वैन में आगे चालक के बराबर में बैठे हुए थे। गाड़ी तेजी से कैंटर के पीछे धंस गई, जिससे पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों की मौत हुई है।

सीकरी में चुनावी रंजिश में हत्या का आरोपी था गुल सनव्वर, हो चुकी थी दस साल की कैद

मुजफ्फरनगर। अलीगढ़ हादसे में पुलिसकर्मियों के साथ मरने वाला कैदी गुल सनव्वर अपने गांव सीकरी में चुनावी रंजिश में हुई हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद था। गांव के पूर्व प्रधान अम्मार की हत्या के मामले में तीन अलग-अलग जेलों से रची गई थी, इसमें गुल सनव्वर को भी आरोपी बनाया गया था। जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में सीकरी गांव 16 अक्टूबर 2015 को भूरा पर जानलेवा हमला हुआ था। सगे भाई जमशेद, गुल सनव्वर और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। भोपा क्षेत्र के सीकरी गांव में गुल सनव्वर की पत्नी हसरूबा और पूर्व प्रधान अम्मार की पत्नी शगुफ्ता ने वार्ड 43 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। मतदान के दिन दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव बन गया। इसके बाद पूर्व प्रधान अम्मार पक्ष के खालिद उर्फ भूरा पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद तस्लीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तस्लीम की हत्या की पैरवी पूर्व प्रधान अम्मार कर रहे थे। इस मामले में गुल सनव्वर को 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी थी। वह सीकरी से शहर में आकर रहने लगे थे। आर्यपुरी में उनकी सरेआम हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय तस्लीम की हत्या में आरोपी जमशेद मिर्जापुर, गुल सनव्वर फिरोजाबाद और नौशाद मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि अन्य मामलों में जेल में बंद आरोपियों की लगातार हमलावरों से बात हुई है और अम्मार की हत्या की साजिश में वो शामिल रहे हैं। इसमें तीनों भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा था, इसी मुकदमे की सुनवाई के लिए सनव्वर को आज पेशी पर मुजफ्फरनगर लाया जा रहा था। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »