जिसमें आगामी वर्ष के सदस्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही देवबंद नगर की विभिन्न समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बैठक में एशिया वेट लिफ्टिंग चैंपियन में स्वर्ण पदक व कास्य पदक जीतने वाले कुणाल वर्मा जिन्होंने एक ही समय में दो पदक जीते हैं उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सदस्यों द्वारा उनका पटका व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक की अध्यक्षता रामकला सैनी और संचालन हाजी मास्टर हनीफ ने किया। बैठक में विजय बजाज, सुशील जाटव ,कृष्ण शर्मा ,धनराज त्यागी ,वाजिद अली ,नरेश धीमान, रेखा ,सुरेंद्र बबली जटाव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना