मुजफ्फरनगर। कृषि पोषक फीडरों पर दिन में दो समय में करीब सात घंटे ही बिजली आपूर्ति देने के आदेशों पर किसान संगठनों के द्वारा जताये गये रोष और रखी गई मांग के बाद अब शासन ने किसानों को बड़ी राहत दी है। यूपी पॉवर कारपोरेशन के चारों डिस्कॉम के लिए नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें सभी जनपदों में किसानों को 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये गये हैं। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शासन का आभार जताने के साथ ही दावा किया है कि यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत की चिट्ठी पर सरकार द्वारा यह संज्ञान लिया गया है।
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग ने पूर्व में जारी किये गये आदेश के तहत कृषि पोषक फीडरों पर विद्युत आपूर्ति को घटा दिया था, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर हमने 28 अपै्रल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था। बताया कि मार्च माह में एक आदेश जारी हुआ, जिसमें कृषि पोषक फीडर से विद्युत समय 10 घंटे से घटाकर 7 घंटे कर दिया गया था। इसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के चलते इसे 9 घंटे कर दिया गया, लेकिन फिर भी इसकी सप्लाई दो भागों में ही वर्गीकृत कर दिये जाने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि सुबह 5.00 बजे से 12.00 बजे तक और दोपहर बाद 4.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति होने के कारण इतने कम समय में कटौती के साथ में किसान फसलों की सिंचाई समय से नहीं कर रहा था। हमने मुख्यमंत्री से कृषि पोषक फीडरों पर एक मुश्त बिना कटौती किए हुए 12 घंटे विद्युत आपूर्ति देने की मांग की थी।
बताया कि अब उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता प्रणाली नियंत्रण की ओर से कारपोरेशन के चारों डिस्कॉम पूर्वान्चल, मध्यांचल, दक्षिणांचल और पश्चिमांचल को निर्देश जारी किये हैं। इनमें सभी जनपदों में कृषि पोषक फीडरों के लिए विद्युत आपूर्ति दस घंटे निर्बाध करने के लिए कहा गया है। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से दावा किया गया है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व बिजली विभाग ने किसान हित में फैसला लेकर कृषि पोषक फीडरों को एकमुश्त 10 घंटे बिजली का आदेश जारी कर दिया है। कहा कि यह फैसला ग्रामीण खेती वर्ग को राहत देने वाला है ऐसा समय जब फसलों को अधिक सिंचाई की आवश्यकता थी ऐसे में यह रामबाण साबित होगा। मुजफ्फरनगर जनपद में कृषि पोषक फीडरों को प्रतिदिन सुबह 7.45 से 5.45 बजे तक निर्बाध दस घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।