देवबंद (ब्यूरो)। कोतवाली पुलिस ने लखनौती गांव में हुई फायरिंग की वारदात के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुरड़ी गांव निवासी अंशुल त्यागी उर्फ जज्जी और साखन खुर्द गांव निवासी दीपक त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप से दबोचा। जांच के दौरान इन दोनों के नाम 31 मई को लखनौती गांव में हुई फायरिंग की वारदात में सामने आए थे। इस मामले में अब तक पुलिस सरगना अचिन त्यागी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि नामजद तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना