अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे एक भीषण विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया का एक अंतरराष्ट्रीय विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। हादसे में भारी जनहानि की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने कहा, “किसी के बचने की उम्मीद नहीं है।” प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और शेष पायलट व क्रू सदस्य थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। हादसे में हॉस्टल के 5 छात्र भी अपनी जान गंवा बैठे हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। विमान के गिरने से आसपास का इलाका दहल उठा। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। मलबे में अब भी कई लोग फंसे होने की संभावना है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना