खतौली। ऋषभ विहार कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर बिजली की पानी की मोटर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घर मालिक सुधीर राणा परिवार सहित अपने स्कूल गया हुआ था, तभी चोर मकान में घुस गए। चोरी के बाद जब तीनों चोर भाग रहे थे, तभी कॉलोनीवासियों और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने शोर सुनकर सतर्कता दिखाई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक चोर को घेराबंदी कर दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सुधीर राणा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना