खतौली। क्षेत्र के ग्राम पाल में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 73 वर्षीय हरी सिंह की खेत में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हरी सिंह अपनी पत्नी गीता और बेटे नरेश पाल के साथ खेत में घास काटने गए थे। प्यास लगने पर हरी सिंह पास के नलकूप की ओर जा रहे थे, तभी वे नीटू के खेत में पड़े टूटे हुए विद्युत तार की चपेट में आ गए। घास में छिपे ये तार दिखाई नहीं दे रहे थे, जिनमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे हरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेत में एलटी लाइन के दो तार पहले से टूटकर गिरे हुए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा कई दिन पूर्व ही विद्युत विभाग को दे दी गई थी, लेकिन विभाग ने न तो तारों की मरम्मत की और न ही विद्युत आपूर्ति को रोका। मृतक के बेटे नरेश पाल ने थाने में तहरीर देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। गांव में शोक और गुस्से का माहौल बना हुआ है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना