खतौली। खतौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जंघेड़ी जाटान में स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने भारी जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में अत्यधिक परेशानी हो रही है। गांव के स्थानीय लोगों के अनुसार, विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने लंबे समय से पानी भरा हुआ है, जिससे वहां कीचड़ और फिसलन बनी हुई है। एक छात्र स्कूल आते समय उसी पानी में फिसल गया, जिससे उसका हाथ टूट गया। परिजनों ने बच्चे को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस जलभराव की समस्या को लेकर कई बार पंचायत व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। वर्षा के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की चिंता भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय के सामने जल निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना