खतौली। शुक्रवार को खतौली क्षेत्र में गंग नहर में नहाने गया एक छात्र अचानक पानी में डूब गया। छात्र की पहचान चित्रांश (उम्र 15 वर्ष) मूल निवासी वाजिदपुर खुर्द तथा वर्तमान निवासी बाला जी पुरम के रूप में हुई है। वह नौंवी कक्षा का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा और कस्बा इंचार्ज विक्रांत अपनी टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने गंग नहर में युवक की तलाश के लिए कई घंटे तक प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। सभी युवक की सलामती की दुआ करते हुए चिंतित नजर आए। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि गंग नहर जैसे खतरनाक स्थलों पर नहाने से बचें और यदि जाएं तो पूरी सावधानी व सुरक्षा नियमों का पालन करें।फिलहाल युवक की तलाश जारी है और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सर्च ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा जब तक युवक का पता नहीं चल जाता।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना