Home » ख़ास खबरें » शाहरुख पठान…जानिए जीवा-मुख्तार गैग के एक प्रोफेशनल किलर के अंत की दास्तां

शाहरुख पठान…जानिए जीवा-मुख्तार गैग के एक प्रोफेशनल किलर के अंत की दास्तां

मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह के शॉर्प शूटर और 50 हजार रुपये के ईनामी शातिर बदमाश शाहरुख पठान को स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ यूनिट ने रविवार की देर रात हुई मुठभेड़ में मार गिराया। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। उसके पास से एसटीएफ ने 9 एमएम की देसी पिस्तौल सहित तीन पिस्टल और 60 से ज्यादा कारतूस बरामद किये। मुठभेड़ में बदमाश ने दस राउंड से ज्यादा फायर किये, एसटीएफ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। शारुख पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। पठान को जीवा के साथ हुई एक मुलाकात ने अपराध जगत में खौफ का पर्याय बना दिया। पंचर की दुकान में औजार थाने वाला पठान का अंत अपराधियों को एक करारा सबक है। जानिए एक शातिर के अंत की यह पूरी दास्तां…..

प्रोफेशनल किलर था शाहरुख, छह माह पहले हुई शादी

एसटीएफ मेरठ की टीम के हत्थे चढ़ा जीवा और मुख्तार गैंग का शॉर्प शूटर शाहरुख पठान शातिर और बेरहम कातिल था। उसको अपराध जगत प्रोफेशनल किलर के रूप में पहचान मिली थी। खालापार की तंग गलियों से निकलकर शाहरुख ने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध जगत में खौफ के सहारे खूब नाम कमाया। वो सुपारी लेकर हत्या करता था। शाहरुख मुख्तार गैंग के साथ ही पश्चिम यूपी में कुख्यात संजीव जीवा गैंग के लिए भी काम करता था। उस पर लूट और हत्या के 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे। संभल जिले के बनियाठेर थाने में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और धमकी देने का केस दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। तब से पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। छह माह पहले ही शाहरुख ने शादी की थी। शाहरुख जुर्म की दुनिया में आने से पहले खालापार में ही साइकिल पंचर की दुकान चलाता था। इसके बाद वह छोटी मोटी चोरी करने लगा। कई चोरियों के बाद भी जब पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। कुछ बड़ी वारदात में नाम आया तो शाहरुख को जीवा र्गैंग के लोगों का साथ मिल गया। वो एक बार जीवा से मिला और फिर एक शूटर के रूप में उसके लिए काम करने लगा।

कारोबारी की हत्या में हो चुकी उम्रकैद, जमानत पर था बाहर

शॉर्प शूटर शाहरुख पठान ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इसमें वो जेल गया था, जेल से ही वह पेशी पर लाने के दौरान सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 में फरार हो गया। फरारी के दौरान जीवा के कहने पर उत्तराखंड में हरिद्वार में कंबल कारोबारी गोल्डी की 2017 में हत्या की थी। इस मामले में शाहरुख को संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा हुई थी। करीब 8 महीने पहले वह जमानत पर बाहर आ गया। जेल से बाहर आते ही उसने हत्या के गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया। शाहरुख की एक रील सामने आई थी। इसमें वह मुख्तार के बेटे अब्बास के साथ नजर आ रहा है। फरारी के दौरान आसिफ जायदा मर्डर केस में गवाह आसिफ के पिता की 2017 में कोतवाली क्षेत्र में हत्या कर दी थी। इसके बाद शाहरुख पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया।

साढ़े बारह बजे एसटीएफ ने लगाई फिल्डिंग, दस मिनट चली मुठभेड़

छपार थाना क्षेत्र में शाहरुख पठान की इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ की दो टीमें एसआई जयवीर सिंह और एसआई दुबेश ढबास के नेतृत्व में दो गाड़ियों से पहंुची थी। मुठभेड़ को लेकर छपार थाना क्षेत्र में एसटीएफ के उप निरीक्षक जयवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 12.30 बजे दोनों टीमों ने रोहाना रोड पर बिजोपुरा कट के पास शाहरुख पठान की तलाश में फिल्डिंग जमा ली थी। करीब 1.05 बजे एक ब्रेजा कार बिना नम्बर की आती नजर आई। रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगा, कुछ दूर जाकर कार गडढे में धंसकर रुकी तो कार चालक उतरकर फायरिंग करते हुए भागा। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की और दस मिनट चली मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। एसटीएफ ने बचाव में 11 राउंड फायर किये। इसमें एसआई जयवीर सिंह, हैड कांस्टेबल रकम सिंह और आकाश दीप ने 3-3 तथा हैड कांस्टेबल प्रदीप धल्कड़ ने अपने सरकारी पिस्टल से 2 राउंड फायर किये। शाहरुख पठान द्वारा की जा रही फायरिंग में एसटीएफ की स्कार्पियो यूपी 32 ईजी 4612 में गोली लगी, जिससे आगे ओर पीछे के दोनों शीशे क्षतिग्रस्त हो गये। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »