Home » उत्तर-प्रदेश » निर्धन महिला के लिए शिव स्वरूप बने एसएसपी संजय वर्मा, हर लिया संकट

निर्धन महिला के लिए शिव स्वरूप बने एसएसपी संजय वर्मा, हर लिया संकट

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा का उल्लास चरम पर है। जगह-जगह शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारियाँ हैं, भजन-कीर्तन, श्रद्धालुओं की सेवा में लगे सैकड़ों हाथ और सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस और प्रशासन की टीम की सतर्कता इस यात्रा का उल्लास, सेवा, समर्पण और आस्था का उत्कर्ष नजारा पेश कर रही है, लेकिन शिव आस्था के उत्साह से जुड़ी इन नजारों के बीच एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिला, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया। इा एक दृश्य ने साबित कर दिया कि सख्त मिजाज माने जाने वाली खाकी वर्दी के पीछे खड़े इंसान के शरीर में भी एक संवेदनशील हृदय भी धड़कता है, यह शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद जिले का पुलिस कप्तान हो तो चर्चा होना लाजिम भी हो जाता है।

कभी-कभी एक छोटी सी करुणा की भावना किसी के जीवन में उजाला भर देती है और जब वह करुणा वर्दी में देखी गई हो तो समाज बदलने की शुरुआत वहीं से होती है। कुछ ऐसा ही नजारा कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों ने देखा। सोमवार की देर रात शहर के हृदल स्थल शिव चौक पर एक दिल जीत लेने वाला यह पल आया, जो लोग याद रखेंगे। एसएसपी संजय वर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए कांवड़ मार्ग पर भ्रमण कर रहे थे। पैदल गश्त करते हुए शिव चौक पर जैसे ही वे पहुँचे, उनकी नज़र सड़क किनारे खड़ी एक निर्धन महिला पर पड़ी। महिला हाथों में गुब्बारे और खिलौने थामे बड़ी उम्मीद से राहगीरों की ओर देख रही थी। भीड़ और चहल-पहल के बीच पुलिस कप्तान संजय वर्मा ने उस महिला के पास रुक कर बात की। बातचीत के दौरान पता चला कि वह महिला बेहद गरीब है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। रोज़ सुबह से रात तक वह कांवड़ मेले में अच्छी आमदनी की उम्मीद लेकर शिव चौक और इसके आसपास आकर खिलौने और गुब्बारे बेचती है ताकि दो वक़्त की रोटी जुटा सके। एसएसपी संजय वर्मा ने महिला की बात सुनकर उससे एक गुब्बारे का दाम पूछा, फिर एक के बाद एक कई खिलौने खरीद लिए। इनमें हवा भरे हथौड़े भी शामिल थे। एसएसपी संजय वर्मा की मानवीय पहल का क्रम यहीं पर विराम पाने वाला नहीं था, वो यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने साथ आए पुलिसकर्मियों से कहा कि महिला से सारे खिलौने खरीद लिए जाएँ और फिर उन्हें कांवड़ मेला देखने आए छोटे बच्चों में बाँट दिया जाए। महिला को खिलौनों का पूरा मूल्य व्यक्तिगत रूप से दिया गया।

https://www.facebook.com/100064589266067/videos/pcb.1177940744368890/1292213495942681

एसएसपी ने जब महिला के सारे खिलौने खरीदने की बात अपने अधिनस्थ अफसर से कही तो यह सुनकर महिला की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और वो बल्लियां उछलने लगी। महिला ने कहा कि मेरे लिए तो एसएसपी साहब भगवान शिव के रूप में आये। रोजी रोटी जुटाने का जो संकट मेरे सिर पर था, वो उन्होंने हर लिया। इस दिन को मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान एसएसपी संजय वर्मा और उनकी टीम का यह पहला उदाहरण नहीं है। पूरी यात्रा के दौरान पुलिस ने जिस तरह मानवीय संवेदना दिखाई है, वह प्रशंसा योग्य है। कहीं घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुँचाया गया, कहीं उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। कई जगह पुलिस ने खुद भंडारे लगवाए। कुछ मामलों में तो पुलिस ने खंडित हो चुकी कांवड़ियों को गंगाजल की नई कांवड़ उपलब्ध करवाई। बिछुडों को मिलाने में पुलिस पूरी तरह से संवेदना से भरी नजर आई। एसएसपी वर्मा सिर्फ एक प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि एक जागरूक और संवेदनशील समाजसेवी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने यह दिखा दिया कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था की निगरानी नहीं करती, बल्कि ज़रूरतमंदों की मदद में भी सबसे आगे खड़ी हो सकती है। उनका यह कार्य सिर्फ उस महिला की मदद नहीं था, बल्कि यह पूरे समाज के लिए एक संदेश था कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और निर्धन की सेवा ही सबसे बड़ा कर्म है।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »