Home » उत्तर-प्रदेश » पेड़ पर चोर की अफवाह से मचा हड़कंप, आधी रात सैकड़ों लोग दौड़े

पेड़ पर चोर की अफवाह से मचा हड़कंप, आधी रात सैकड़ों लोग दौड़े

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मल्लूपुरा इलाके में बुधवार को आधी रात के करीब उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी स्कूल के पीछे पेड़ पर चोर होने की अफवाह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे और मोबाइल टॉर्च लेकर मौके पर पहुंच गए और स्कूल परिसर में चोर की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी ने पेड़ पर किसी व्यक्ति को चढ़ा हुआ देखा, जिसके बाद यह अफवाह तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में सैकड़ों लोग स्कूल में घुस गए, लेकिन तलाश के बाद वहां कोई नहीं मिला।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इलाके में चोरी की वारदात की कोशिश हुई थी, जिससे लोग पहले से ही डरे हुए थे। मंगलवार रात करीब तीन बजे मल्लूपुरा निवासी मोइनुद्दीन के घर दो चोर घुस आए थे। चोरों ने गैस सिलेंडर चुराने की कोशिश की, लेकिन परिवार जाग गया। भागते समय एक चोर ने घर की महिला सदस्य पर डंडे से हमला भी किया। मोइनुद्दीन ने बताया कि एक चोर घर के अंदर था जबकि दूसरा बाहर दीवार पर बैठा था। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों की बढ़ती घटनाओं से इलाके में दहशत है और अफवाहों ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। एसएचओ सिविल लाइन आशुतोष कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल की तो यह केवल अफवाह साबित हुई। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने चैक किये हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से शरारती तत्वों पर निगाह रखने की अपील की है। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »