Home » उत्तर-प्रदेश » एम.जी. पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

एम.जी. पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार विषय पर सुन्दर और आकर्षक रंगोलियां बनाकर मतदान के प्रति सभी को जागरुक करते हुए प्रेरक संदेश दिया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए चलाये जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत विद्यालय प्रांगण में मतदाता जागरुकता रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगोली बनाओ गतिविधि में स्कूल की छात्राओं ने अपनी अपनी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में विषय आधारित सुन्दर और आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के अधिकार के प्रति सभी को जागरुक किया। इन रंगोलियों के माध्यम से छात्राओं ने सभी को मतदान दिवस पर अपने मत का सोच समझकर सही उपयोग करने एवं देश के निर्माण का साक्षी बनने हेतु मताधिकार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि स्वीप प्रोग्राम का मूल उद्देश्य मतदाताओं को मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए शिक्षित और जागरुक करना है, ताकि मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के नवनिर्माण में एक मजबूत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली और उनके माध्यम से दिये गये सार्थक संदेश की सराहना करते हुए सभी को अपने घर परिवार और आसपास मतदान के प्रति जनजागरण करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सोच के साथ देश हित में मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हम अपनी पसंद से किसी के भी पक्ष में वोट दें, लेकिन यह तय कर लें कि मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे, क्योंकि देश के भविष्य निर्माण के लिए हर एक मतदाता का वोट महत्वपूर्ण है।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »