Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR-कोर्ट के आदेश पर हुआ एसडी मार्किट का सर्वे

MUZAFFARNAGAR-कोर्ट के आदेश पर हुआ एसडी मार्किट का सर्वे

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचों-बीच स्थित एसडी काॅलेज मार्किट के प्रकरण का जिन्न फिर से बोतल से बाहर आने लगा है। ठण्डे बस्ते में चले गये इस गरम मामले में नई ताजगी के रूप में पालिका प्रशासन के द्वारा भूमि की पैमाइश का काम गुपचुप तरीके से करा लिया गया है। इसके लिए मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करते हुए कोर्ट में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। आज पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने मेरठ से आई विशेषज्ञ टीम के सदस्यों के साथ एसडी मार्किट पहुंचकर गोपनीय तरीके से सर्वे का कार्य पूर्ण करा लिया है। व्यापारियों को इसकी भनक भी नहीं लगने दी गई। इसके साथ ही पालिका प्रशासन अब एसडी मार्किट की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर प्रशासनिक कमेटी को सौंपने की तैयारी में है।

बता दें कि साल 2022 के अंतिम दिनों में शहर के शिव चौक के समीप स्थित करीब पांच हजार रोड़ रुपये की संपत्ति एसडी काॅलेज मार्किट पर अवैध निर्माण और अवैध कब्जे को लेकर भारी हलचल मची थी। इस प्रकरण में शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा जांच कमेटी का गठन जांच कराई गई, जिसमें करीब 70 साल से एसडी काॅलेज एसोसिएशन के द्वारा सरकारी भूमि का अवैध प्रयोग करने का दोष साबित हुआ। इसके बाद इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्यवाही के कारण भारी हंगामा खड़ा हो गया था। इसी बीच जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का तबादला हो जाने के बाद मामला ठण्डे बस्ते में चला गया और एसडी काॅलेज एसोसिएशन ने हाईकोर्ट जाकर पालिका के नोटिस के खिलाफ स्टे आदेश प्राप्त कर लिया था।

इसके साथ ही यह मामला स्थानीय स्तर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नम्बर-1 के न्यायालय में भी सनातन धर्म काॅलेज एसोसिएशन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत वाद संख्या 192/2023 के अन्तर्गत विचाराधीन है। इसी कड़ी में एसडीएम सदर परमानंद झा ने कोर्ट में चल रहे उक्त केस को लेकर एसडी काॅलेज मार्किट का सर्वे कराते हुए नगरपालिका परिषद् से मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम सदर ने 11 फरवरी को पालिका प्रशासन के लिए जारी किये गये आदेश में जल्द से जल्द मार्किट का सर्वे कराकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

बुधवार को इसके लिए पालिका के कार्यवाहक ईओ अखंड प्रताप सिंह ;सहायक अभियंता निर्माणद्ध एसडी मािर्कट पहुंचे। उनके साथ मेरठ जनपद से आई विशेषज्ञ टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने एसडी मार्किट का सर्वे का कार्य पूर्ण कराया। इस दौरान टीम को देखकर मौके पर एसडी काॅलेज मार्किट के व्यापारी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव भी आ गये थे। व्यापारियों के पूर्व के विरोध को देखते हुए पालिका प्रशासन ने इस बार एसडी मार्किट का सर्वे कराये जाने के लिए बेहद सतर्कता बरती और किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी। गुपचुप तरीके से यह सर्वे का काम पूरा किया गया। कार्यवाहक ईओ अखंड प्रताप ने बताया कि एसडीएम सदर के द्वारा कोर्ट के आदेश पर एसडी मार्किट का सर्वे कराकर मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी गयी है। सर्वे का कार्य नगरपालिका परिषद् को कराने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि मूल्यांकन रिपोर्ट इस प्रकरण में गठित की गयी कमेटी के अधिकारी, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, वो स्वयं और तहसीलदार सदर शामिल हैं के द्वारा तैयारी की जानी है। मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए मार्किट का भौतिक सर्वे होने आवश्यकता था। पूर्व में जनवरी 2023 और इसके बाद दो बार पालिका स्तर से सर्वे कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के कारण यह पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि नजूल की उक्त भूमि दो खसरा नम्बरों में अंकित है और करीब 1900 वर्ग मीटर में बने विद्यालय को छोड़कर शेष भूमि का सर्वे करने के आदेश दिये गये हैं। इसमें मार्किट में कवर्ड और अनकवर्ड एरिया के साथ ही व्यवसायिक भवन का सर्वे किया गया है। आज मेरठ से आई विशेषज्ञ टीम के साथ उनके द्वारा मौके पर जाकर मार्किट का सर्वे कराने का कार्य पूर्ण कर लिया है। अब जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जायेगी।

उधर न्यू एसडी काॅलेज मार्किट एसोसिएशन के प्रधान अनिल नामदेव ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय पालिका के अधिकारी कुछ लोगों की टीम के साथ मार्किट में आये थे, उनके द्वारा बताया गया कि मार्किट में पालिका के द्वारा सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसके लिए टीम यहां का नक्शा बना रही है। उन्होंने इस बात पर रोष जताया कि अधिकारी द्वारा उनको गुमराह किया गया है। उनको पता चला है कि एसडी मार्किट एसोसिएशन के प्रकरण में यह सर्वे कराया गया है। नामदेव ने बताया कि पहले भी दो बार मार्किट का सर्वे कराये जाने का प्रयास पालिका ने प्रशासन के साथ मिलकर किया गया था, जिसका विरोध किया गया और सर्वे रुक गया था। वो इस मामले में व्यापारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

प्रशासन की जांच में साबित हुआ है अवैध कब्जा

मुजफ्फरनगर। तत्कालीन डीएम चंद्रभूषण सिंह को शिकायत मिली थी कि एसडी काॅलेज की सरकारी जमीन पर बिल्ड़िंग तोड़कर एसडी मार्केट बनाई गई है। इसके अलावा नगर पालिका से कालेज के खेल के मैदान के लिए तीस साल की लीज पर ली गई जमीन पर झांसी की रानी मार्केट बना दी गई। लीज का समय 1982 में पूरा हो चुका है। दोनों ही जमीनों के आवंटन में यह शर्त है कि इनका प्रयोग केवल शिक्षा के लिए होगा, व्यवसायिक प्रयोग नहीं हो सकता। सरकार की इन जमीनों पर एसडी काॅलेज एसोसिएशन ने लगभग 2500 दुकानें बना ली है। डीएम ने नगर पालिका के ईओ, तहसीलदार सदर और डीआईओएस से इस संबंध में जांच रिपोर्ट मांगी थी।

नोडल अधिकारी बनाये गये तहसीलदार सदर ने रिपोर्ट दी थी कि एसडी काॅलेज को 0.440 हेक्टेयर जमीन शैक्षणिक कार्यों के लिए दी गई थी। जमीन का व्यवसायिक प्रयोग नहीं करने की शर्त लगाई गई थी। डीआईओएस ने रिपोर्ट दी है कि एसोसिएशन ने काॅलेज की बिल्डिंग तोड़ने से पहले कोई अनुमति नहीं ली है। जमीन केवल शिक्षा के प्रयोग के लिए है। निवर्तमान ईओ नगर पालिका हेमराज ने रिपोर्ट दी थी कि 12 मई 1952 को नगर पालिका ने काॅलेज को खेल के मैदान के लिए 30 साल की लीज पर आठ हजार वार्षिक दर से जमीन दी थी। जमीन का किराया कभी जमा नहीं किया गया। 1982 में लीज खत्म हो गई। शर्तों में साफ है कि जमीन का व्यवसायिक प्रयोग नहीं हो सकता। लीज पूरी होने के बाद जमीन स्वतः ही पालिका में निहित मानी जाएगी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर पालिका ईओ ने 27 दिसम्बर 2022 को सनातन धर्म कालेज एसोसिएशन को नजूल की जमीन पर मार्केट बनाने को लेकर नोटिस जारी करते हुए पालिका के स्वामित्व वाली सरकारी जमीन को 70 साल से व्यवसायिक रूप से प्रयोग करने पर करीब 190 करोड़ जमा कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया था। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »