मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा अपनी भूमि को सुरक्षित करने के लिए दीवार कराए जाने के प्रयास के दौरान भारी हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने सभासद के नेतृत्व में पालिका की टीम का घेराव करते हुए दीवार निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने दिया। मामला इतना बढ़ा कि सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करना पड़ा और पालिका की टीम विरोध के कारण बैरंग वापस लौट आई। वार्ड सभासद इस मामले में अध्यक्ष से जनता के हित को दृष्टिगत रखते हुए फैसला लेने की अपील कर रही हैं, वहीं पालिका प्रशासन ने अपनी भूमि बचाने के लिए दीवार निर्माण का कार्य पुलिस बल के साथ करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आगामी दिनों में टकराव की संभावना से भी इनका नहीं किया जा सकता है वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने पालिका प्रशासन से भूमि को लेकर दस्तावेज भी दिखाने के लिए कहा है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर के रुड़की रोड पर पुलिस चौकी के पीछे स्थित अपनी भूमि पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। यह भूमि पालिका के द्वारा पूर्व के वर्षों में अपने डंपिंग ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल की जाती रही है इसी भूमि पर पीछे के हिस्से में पालिका के अपने क्वाटर बने हुए हैं। इसी भूमि से होकर एक रास्ता लोगों ने बना लिया था जो कई वर्षों से लोग एकता विहार जाकिर कॉलोनी और रामपुरी में आने-जाने के लिए शॉर्टकट के रूप में प्रयोग करते आ रहे हैं। वर्तमान में यह क्षेत्र नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत आता है। यहां पर पालिका प्रशासन के द्वारा एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया जाने के लिए भूमि को सुरक्षित किया गया है इसके साथ ही भूमि की बाउंड्री करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस भूमि पर पालिका के द्वारा बाउंड्री करने का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं यहां बाउंड्री करने के कारण तीन कॉलोनी तक पहुंचाने का शॉर्टकट बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है हालांकि इन कॉलोनी में पहुंच का मुख्य मार्ग कुछ दूरी पर स्थित है।
शुक्रवार को भी नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार ठेकेदार सुनील करनवाल को साथ लेकर अपनी टीम के साथ रुड़की रोड पर एमआरएफ सेंटर पहुंचे थे तथा पालिका की भूमि को अवैध कब्जे से बचने के लिए उनके द्वारा बाउंड्री का कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया लेकिन जैसे ही लोगों को टीम द्वारा बाउंड्री कराई जाने की जानकारी मिली तो कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बाउंड्री करने का विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच लोगों की शिकायत के कारण वार्ड सभासद सुनीता के पति प्रमोद कुमार भी अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने भी स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए बाउंड्री करने का विरोध करते हुए पालिका के जेई कपिल कुमार को वापस लौट जाने के लिए कहा। लोगों ने भी वहां पर हंगामा शुरू कर दिया था इसी बीच सभासद पति प्रमोद कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को फोन कर पालिका प्रशासन की टीम पर तीन कॉलोनी का रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की और मौके पर आने का आग्रह भी किया। कुछ ही देर में सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने पालिका के अवर अभियंता से मामले की जानकारी ली सभासद के साथ स्थानीय लोगों को भी समझने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पालिका की भूमि पर बाउंड्री निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि यहां से लोगों को तीन कॉलोनी में पहुंचने के लिए आसानी होती है दूसरा रास्ता काफी दूर होने के कारण लोगों को घूम कर जाना पड़ता है इसलिए पालिका यदि यहां पर बाउंड्री ना कारण और इस भूमि को रास्ते के लिए दे दे तो जनता का काफी भला हो सकता है। सभासद पति प्रमोद कुमार ने भी सिटी मजिस्ट्रेट से आग्रह किया कि यह भूमि यथा स्थिति के अंतर्गत ऐसे ही छोड़ दी जाए ताकि लोग इसका रास्ते के रूप में प्रयोग कर सकें। सभासद पति प्रमोद ने बताया कि उनके द्वारा 2 दिन पहले भी इस मामले में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मिलकर लोगों की समस्या से अवगत कराया गया था तथा आग्रह किया गया था कि रास्ता बंद न कराया जाए। उनका कहना है कि पालिका के अवसर अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं यह रास्ता बंद हुआ तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप का कहना है कि नगर पालिका द्वारा अपनी भूमि बचाने के लिए बाउंड्री का कार्य करने हेतु आज कार्यवाही शुरू की गई थी जिसका स्थान ने लोगों ने विरोध कर किया और रास्ता बंद न करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पालिका के अवर अभियंता से भूमि संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। वह केवल लोगों की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण करने गए थे कार्य रुकवाने के लिए नहीं कहा गया है। भूमि पालिका की है इसलिए पालिका प्रशासन को ही निर्णय करना है की भूमि खाली छोड़नी है या बाउंड्री करनी है। पालिका के अवर अभियंता कपिल कुमार ने बताया कि सरकारी दस्तावेजों में संबंधित भूमि पालिका के स्वामित्व में है। पालिका प्रशासन द्वारा कहीं बार बाउंड्री करने का प्रयास किया गया है। लेकिन स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस विरोध के पीछे पालिका की भूमि के पास ही प्रॉपर्टी डीलर द्वारा की जा रही प्लाटिंग मुख्य कारण बनी हुई है। यह प्रॉपर्टी डीलर नहीं चाहते कि यहां पर आने-जाने का रास्ता बंद हो पालिका यदि बाउंड्री करती है तो उनकी प्लाटिंग की कीमत घट जाएगी क्योंकि वहां तक पहुंचाने के लिए दूसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ेगा। अवर अभियंता ने बताया कि मामले में पालिका अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है। पालिका अपनी भूमि को अवैध कब्जे से बचना चाहती है इसके लिए आगामी दिनों में पुलिस फोर्स लेकर बाउंड्री का कार्य पूर्ण कराया जाएगा।