Home » उत्तर-प्रदेश » बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई फसल, सरकार से ये क्या कह गये टिकैत…

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई फसल, सरकार से ये क्या कह गये टिकैत…

मुजफ्फरनगर। दो तीन दिनों से मौसम में आई नरमाहट के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी तीन दिन का और अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए चिंतित होना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों की सुध लेने और फसल के लिए मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। इसके साथ ही जनपद में किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर भाकियू नेता विकास शर्मा ने नाराजगी जताई है। गांव चौकड़ा में माइनर के कटने से कई किसानों की फसल भी जलमग्न हो गई है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाये।

बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों के चेहरे भी मुरझा गए हैं। किसानों का कहना है कि बेमौसम की बारिश व ओलों ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है। मुजफ्फरनगर जनपद के कई गांवों में 100-100 ग्राम के ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। पहले ओले गिरे, इसके बाद गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे लाही, सरसों, आलू, चना, गेहूं, मसूर, अलसी सहित तमाम फसलों का भारी नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर तैयार फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों को खेतों में फसल खराब होने के कारण काफी चिंतित देखा जा रहा है।

जनपद में गांव चौकडा में सिंचाई विभाग का माइनर भी पानी के तेज बहाव में खेतों की तरफ कट जाने के कारण कई बीघा फसल जलमग्न हो गई। इससे कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने सोशल मीडिया पर फसलों के नुकसान के लिए वीडियो वायरल करते हुए सिंचाई विभाग के अफसरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाये हैं।

उन्होंने कहा कि ईश्वर तो प्राकृतिक आपदा की मार किसानों को दे ही रहा है, जिले में सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण भी किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव चौकड़ा में नहर टूटने से कई बीघा फसल भी पानी में खत्म हो गई। कई बार सिंचाई विभाग को अवगत भी कराया गया था कि इस माइनर की सफाई की जाए, मगर विभाग की लपरवाही से किसानों का नुकसान हो रहा है। भाकियू नेता विकास शर्मा ने एसडीएम सदर को दूरभाष द्वारा सूचना दी, इस पर एसडीएम ने तुरंत माइनर बन्द करने ओर पानी रोकने के लिए आश्वासन दिया। विकास शर्मा ने इस कारण किसानों की बर्बाद फसल के लिए सिंचाई विभाग से मुआवजा दिलाये जाने की भी मांग की है।


दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने लखनऊ में दौरे के अवसर पर किसान संगठनों के नेताओं के साथ मीटिंग के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि दो दिनों से उत्तर प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। सरकार किसानों की समस्याओं और पीड़ा की सुध नहीं लेती, यही कारण है कि किसानों को देश में आंदोलन करना पड़ रहा है। इस बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को बड़ा नुकसान दिया है। कई स्थानों पर तैयार फसल बर्बाद हो गई है। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। प्राकृतिक आपदा में सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

किसान नेता टिकैत ने कहा कि बुन्देलखंड में ज्यादा नुकसान हुआ है। गेहूं, सरसों, मटर और आलू की फसलों को भयंकर नुकसान है। अभी तीन दिन का मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इस प्राकृतिक आपदा में किसानों का जो भी नुकसान हो रहा है, सरकार उनका आकलन कराकर किसानों को राहत देने का काम करे। किसानों से उन्होंने धैर्य बनाकर रखने की अपील करते हुए कहा कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए अपनी फसलों को नुकसान से जितना बचाया जा सकता हो, उसका प्रयास करें। सरकार प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ करे।

30 से ज्यादा बिजलीघरों में ब्रेकडाउन, शहर और गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प

मुजफ्फरनगर। शनिवार की रात में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिले में शहर से गांव तक बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिले में 30 से ज्यादा बिजलीघरों में फाल्ट के कारण आधे जिले में बिजली ठप्प रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शामली रोड बिजलीघर को भी वर्कशाॅप में आग के कारण बंद करना पड़ा। दोपहर बाद तक भी यहां से सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई थी। अधीक्षण अभियंता नगरीय खण्ड संजय शर्मा ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनपद के ग्रामीण और नगरीय खण्ड के अन्तर्गत आने वाले करीब 30 से ज्यादा बिजलीघर की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही है। उन्होंने कहा कि अनेक बिजलीघरों से फाल्ट को दुरुस्त करते हुए आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी, लेकिन कुछ बिजलीघरों में आपूर्ति बहाल करने के लिए समय लगा है। इस बारिश के कारण कई बिजलीघरों को काफी नुकसान हुआ है। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »