कानपुर। कानपुर में नाबालिग को जहर देकर मारने की घटना में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर के काकादेव में प्रेमिका की नाबालिग बेटी ने छिपकर अश्लील वीडियो बना लिया। किरायेदार प्रेमी ने राज खुलने के डर से नाबालिग किशोरी को दवा की जगह जहर देकर मार डाला। जबकि, प्रेमिका ने प्रेमी पर उसकी संपत्ति हथियाने के लिए इकलौती बेटी की हत्या का आरोप लगा सीपी से शिकायत की थी। रविवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी किरायेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि विजयनगर में रहने वाली महिला ने 19 फरवरी को काकादेव थाने में नाबालिग बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मूलरूप से मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी किरायेदार कमल मिश्रा समेत छह लोगों को नामजद किया था। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि कमल मिश्रा के मृतक नाबालिग की मां से किराये पर रहने के दौरान अवैध संबंध हो गए थे। बेटी ने अपनी मां और किरायेदार कमल मिश्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसका पता कमल को लगा तो राज खुलने का डर सताने लगा। इसलिए 16 फरवरी को कमल मिश्रा ने नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे दवा की जगह पानी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई। मां को पहले लगा कि तबीयत बिगड़ने से ही बेटी की मौत हुई है। बाद में उसे भनक लगी कि किरायेदार ने उसकी संपत्ति के लालच में इकलौती बेटी को जहर देकर मार डाला, तब रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद घर लौटी मृतका की मां को प्रेमी कमल मिश्रा के कपड़ों की जेब से जहर की गोलियां मिलीं, तब उसे पूरी कहानी समझ में आई। फिर भी उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि कमल ने उसकी बेटी की हत्या अवैध संबंधों का राज खुलने के डर से की थी। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि महिला अपने पति और बेटी के साथ विजयनगर में रहती थी। अपने मकान को लेकर उनका दो पड़ोसी परिवारों से विवाद है। दंपती का आरोप है कि मकान पर कब्जे की नीयत से उनकी एक सहेली पिंकी से साठगांठ कर उसे उनके घर पर किराये का कमरा दिलवा दिया। कैंसर के चलते पिंकी का निधन हो गया, लेकिन उसके यहां आने वाले कमल मिश्रा ने फिर भी कमरा खाली नहीं किया। इसके बाद कमल ने परिवार से नजदीकी बढ़ाई। बाद में मृतका की मां और कमल के बीच अवैध संबंध हो गए। जांच में अन्य आरोपियों की कोई भूमिका नहीं मिली है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना